रीवा।कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी (Shriniwas Tiwari) की जन्म जयंती समारोह को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Former minister Jitu Patwari) और जयवर्धन सिंह सहित कई बड़े नेता रीवा पहुंचे. इस दौरान पटवारी ने रीवा की सड़कों को लेकर बीजेपी विधायक (BJP MLA) पर निशाना साधा.
कांग्रेस ने मनाया संकल्प दिवस (congress sankalp diwas)
मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व दिग्गज कांग्रेसी नेता स्व. श्रीनिवास तिवारी की 96वीं जन्म जयंती मनायी गई. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, जयवर्धन सिंह, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल (MP Rajmani Patel), प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया सहित कई दिग्गज नेता रीवा पहुंचे. इस दौरान रीवा की सड़कों को लेकर पटवारी ने पूर्व मंत्री तथा रीवा के बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला (MLA Rajendra Shukla) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि शुक्ला 20 वर्षों से रीवा के विधायक हैं और यहां की सड़के खस्ताहाल स्थिति में हैं. ऐसे में अगर अमेरिका की सड़कें इन्हीं गड्ढों (MP Roads) की जैसी हैं, तो मैं शुक्ला के पैर छूकर कहता हूं कि मुझे अमेरिका नहीं जाना.
पटवारी ने प्रदेश के ग्रह मंत्री को बताया नकारा
जीतू पटवारी ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री स्वयं नाकारा मंत्री के तौर पर देखे जाते हैं. ऐसा खुद नरेंद्र मोदी कहते हैं, क्योंकि जिस प्रकार मध्य प्रदेश महिला उत्पीड़न और आदिवासियों के अत्याचार में प्रथम है, तो निश्चित तौर पर वह नाकारा मंत्री के तौर पर भी देखे जाएंगे. दरअसल, बीते दिनों गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को इच्छाधारी हिन्दू कहा था. वहीं जाते-जाते जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महल और मंत्री की कोठी मिल जाये तो सड़क हमारे और आप के हिस्से ही आएगी.
पीएम के जन्मदिवस पर कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस, सतना में जीतू पटवारी ने बेची चाय
बता दें कि विंध्य क्षेत्र में 17 सितंबर के दिन तकरीबन 40 वर्षों से स्व. श्रीनिवास तिवारी के जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जिसको लेकर यहां की जनता में खासा उत्साह देखने को मिलता है. रीवा और विंध्य की जनता ने हमेशा ही श्रीनिवास तिवारी को अपने घर के मुखिया के तौर पर देखा है. ऐसे में भारी भीड़ के साथ लोग उनके जन्मदिन को मनाने के लिए एकत्रित होते हैं, जिसके कारण आज भी कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.