मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में मंत्री जीतू पटवारी ने की शिरकत, छात्र- छात्राओं को दिया ये संदेश - रीवा में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय युवा उत्सव

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने रीवा के अवधेश प्रताप सिंह कॉलेज में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शिरकत की.

By

Published : Dec 30, 2019, 11:47 PM IST

रीवा। शहर के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया. आयोजन में पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि, जो विद्यार्थी कॉलेज जीवन का आनंद लेते हुए शिक्षा प्राप्त करते हैं, आगे चलकर सफल जरूर होते हैं.

जीतू पटवारी ने कहा कि, कालेज का जीवन उमंग और मस्ती का जीवन होता है. क्योंकि यह हर युवा के जीवन का गोल्डन समय होता है. इसे जी भर के जीना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवा देश और प्रदेश की नीव होते हैं. जिनसे देश आगे बढ़ता है. इसलिए युवाओं में मानवीय संवेदना के साथ- साथ विश्व बंधुत्व का भाव होना चाहिए, क्योंकि हर माता- पिता अपनी संतान को सफल इंसान बनाना चाहते हैं.

तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमे क्ले मॉडलिंग, स्पाट पेंटिंग, कार्टूनिंग, प्रश्नमंच, मिमिक्री, स्किट विधाओं की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई. चयनित छात्रों का जिला एवं विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता के बाद राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details