रीवा। मध्य प्रदेश जनता दल सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह ने रीवा के बीहर नदी में इको पार्क प्रोजेक्ट को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला और भाजपा सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है. वहीं मौजूदा कांग्रेस सरकार के प्रोजेक्ट को निरस्त करने के फैसले को स्वागत योग्य बताया है.
रीवा: जनता दल सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष पार्क प्रोजेक्ट को लेकर पूर्व मंत्री पर लगाए घोटाले के आरोप
शिव सिंह ने भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान निर्मित कराए जा रहे इको पार्क प्रोजेक्ट को प्रदेश सरकार से निरस्त करा दिया. इसकी जानकारी देते हुए जनता दल सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इको पार्क के प्रोजेक्ट में निर्माण एजेंसी, वन विभाग एवं मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम तीनों की मिली भगत थी, जिसकी पोल जनता के सामने खुल चुकी है.
शिव सिंह ने भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान निर्मित कराए जा रहे इको पार्क प्रोजेक्ट को प्रदेश सरकार से निरस्त करा दिया. इसकी जानकारी देते हुए जनता दल सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इको पार्क के प्रोजेक्ट में निर्माण एजेंसी, वन विभाग एवं मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम तीनों की मिली भगत थी, जिसकी पोल जनता के सामने खुल चुकी है.
पार्क की जमीन अधिग्रहित सरकारी जमीन है इसलिए भविष्य में यदि कोई प्रोजेक्ट सरकार लाती है तो हम उसका विरोध करेंगे लेकिन नदी एवं ग्रीन बेल्ट का स्वरूप नहीं बदलना चाहिए और ना ही किसी प्रकार की जन धन हानि संबंधी निर्माण काम कराया जाना चाहिए. सरकार के इस फैसले से रीवा शहर के सभी बड़े हिस्से को बाढ़ विभीषिका से राहत मिलेगी वह प्राकृतिक सौंदर्य बरकरार रहेगा.