रीवा।मध्यप्रदेश के चित्रकूट से शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी की जनदर्शन यात्रा रीवा के सेमारिया विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. यात्रा में शामिल होने रीवा आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंडिया बनाम भारत को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. गृह मंत्री ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि उदय निधि स्टालिन सनातन धर्म के बारे में विवादास्पद बयान दे रहे हैं. गृह मंत्री ने स्टालिन पर कार्रवाई को लेकर कहा कि आज यात्रा से लौटकर जाएंगे. इसके बाद वैधानिक राय ली जाएगी.
यात्रा पर कांग्रेस ने कराया हमला :नीमच जिले में जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए हमले को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमलावरों को दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने उकसाया है. गृह मंत्री ने कहा कि यात्रा में हमले के पीछे की वजह अगर देखी जाए तो आपको समझ में आएगा कि कमलनाथ ने पहले ही कहा था कि मणिपुर की तरह पथराव हो सकता है. उन्होने उकसाने काम किया था. दिग्विजय सिंह पहले ही हरियाणा के नूंह का उदाहरण दे चुके हैं. इन्होंने ने भी उकसाने का काम किया था. इस मामले पर खेमा गुर्जर नाम का जो व्यक्ति है, उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. ये कांग्रेस से जुड़े हुए लोग हैं.