मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jan Ashirwad Yatra: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्यों कहा- किसी और धर्म के बारे में बोला होता तो अब तक हो जाता सर तन से जुदा - स्टालिन के बयान की निंदा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने अगर किसी और धर्म के बारे में इस तरह का बयान दिया होता तो अब तक सर तन से जुदा हो गया होता. अगर उदयनिधि को सनातन धर्म से इतनी दिक्कत हो रही है तो वह अपना नाम बदल कर जरनल डायर स्टालिन रख लें. उन्होंने कहा कि इटालियन संस्कृति में ढली कांग्रेस पार्टी को भारत के नाम पर आपत्ति होना स्वाभाविक है.

MP BJP Jan Ashirwad Yatra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जनदर्शन यात्रा रीवा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 12:44 PM IST

रीवा।मध्यप्रदेश के चित्रकूट से शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी की जनदर्शन यात्रा रीवा के सेमारिया विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. यात्रा में शामिल होने रीवा आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंडिया बनाम भारत को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. गृह मंत्री ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि उदय निधि स्टालिन सनातन धर्म के बारे में विवादास्पद बयान दे रहे हैं. गृह मंत्री ने स्टालिन पर कार्रवाई को लेकर कहा कि आज यात्रा से लौटकर जाएंगे. इसके बाद वैधानिक राय ली जाएगी.

यात्रा पर कांग्रेस ने कराया हमला :नीमच जिले में जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए हमले को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमलावरों को दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने उकसाया है. गृह मंत्री ने कहा कि यात्रा में हमले के पीछे की वजह अगर देखी जाए तो आपको समझ में आएगा कि कमलनाथ ने पहले ही कहा था कि मणिपुर की तरह पथराव हो सकता है. उन्होने उकसाने काम किया था. दिग्विजय सिंह पहले ही हरियाणा के नूंह का उदाहरण दे चुके हैं. इन्होंने ने भी उकसाने का काम किया था. इस मामले पर खेमा गुर्जर नाम का जो व्यक्ति है, उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. ये कांग्रेस से जुड़े हुए लोग हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस पार्टी हताशा में है :नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हताशा और निराशा की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे व राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी पर भी हमला बोला. प्रियंक खड़गे ने स्टालिन का समर्थन किया है. अब इस पर प्रियंका गांधी को बोलना चाहिए. नरोत्तम ने कहा कि बीजेपी से ज्यादा किसी भी दल ने वोट प्राप्त नहीं किए. पिछली बार हमसे 4- 5 सीट ज्यादा कांग्रेस की ज्यादा आई थीं लेकिन वोट बीजेपी को ज्यादा मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details