रीवा।राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल आज अपने अल्प प्रवास पर रीवा पहुंचे. इस दौरान जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री से प्रदेश में बढ़ते अपराध पर सवाल किया. तो उन्होंने बचकाना जवाब दिया. मंत्री ने कहा कि अपराध तो सतयुग में भी हुआ करते थे. धरती है तो अपराध तो होते ही रहेंगे. हमारी सरकार ने अपराध नियंत्रण किया है. आगे भी हम लगातार अपराध कम करने में जुटे हैं.
सीएम शिवराज को दिया धन्यवाद
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पुनर्गठन और उसमें सुधार को लेकर उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया. वहीं उपचुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में होने वाले चुनाव पर सभी सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी. जबकि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तो प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. हम एक तरफा जीतेंगे.