मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के मंत्री का गैर जिम्मेदाराना बयान, 'अपराध सतयुग में भी होते थे, जब तक धरती है यह होता रहेगा' - Minister Ramkhelavan Patel

रीवा पहुंचे राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल से जब प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर सवाल किया गया. तो उन्होंने बेहद गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया. मंत्री ने कहा कि अपराध तो सतयुग में भी होते थे. जब तक धरती है अपराध होते रहेंगे.

BJP press conference
बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Oct 2, 2020, 11:51 PM IST

रीवा।राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल आज अपने अल्प प्रवास पर रीवा पहुंचे. इस दौरान जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री से प्रदेश में बढ़ते अपराध पर सवाल किया. तो उन्होंने बचकाना जवाब दिया. मंत्री ने कहा कि अपराध तो सतयुग में भी हुआ करते थे. धरती है तो अपराध तो होते ही रहेंगे. हमारी सरकार ने अपराध नियंत्रण किया है. आगे भी हम लगातार अपराध कम करने में जुटे हैं.

राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल

सीएम शिवराज को दिया धन्यवाद

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पुनर्गठन और उसमें सुधार को लेकर उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया. वहीं उपचुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में होने वाले चुनाव पर सभी सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी. जबकि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तो प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. हम एक तरफा जीतेंगे.

कांग्रेस पर साधा निशाना

राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने 15 महीनों की कांग्रेस सरकार को लेकर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा बीजेपी सरकार के किए गए कार्यों को तहस-नहस कर दिया था. जिसकी वजह से जनता को भारी परेशानियां उठानी पड़ीं.

बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस

पिछड़ा वर्ग आयोग को मिलेगा संवैधानिक दर्जा

शिवराज सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार के पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने के जवाब में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक आयोग का दर्जा देने का ऐलान किया है. इसके तहत आयोग पिछड़ा वर्ग मामलों में सुनवाई को लेकर अफसरों को बुला सकेगा. शिवराज कैबिनेट में पिछड़ा वर्ग आयोग में एक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत तीन सदस्यों को नियुक्त करने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details