रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वैजू धर्मशाला के पास किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची. टीम के सामने ही अतिक्रमण करने वालों ने हंगामा खड़ा कर दिया, इतना ही नहीं उसने छत पर चढ़कर खुद पर केरोसिन डाली और आत्मदाह की चेतावनी दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दरवाजा तोड़कर अतिक्रमणकारियों को घर से बाहर निकलता. और सभी को गिरफ्तार कर लिया. जिला प्रशासन की मानें तो अतिक्रमणकारियों को घर खाली करने का नोटिस पूर्व में भेजा गया था, लेकिन दबंगई के चलते उन्होंने जमीन खाली नहीं की थी.
परिवार के सदस्यों पर भी डाला केरोसीन, आत्मदाह की दी चेतावनी
जिला प्रशासन जैसे ही अतिक्रमण हटाने पहुंचा, तो अतिक्रमणकारी और उसकी पत्नी के साथ उसके बच्चे घर की छत पर चढ़ गए. जिसके बाद अतिक्रमणकारी ने गैस सिलेंडर रख कर खुद के ऊपर केरोसिन डाल लिया और परिवार के साथ आत्मदाह करने की धमकी देने लगा. केरोसिन डालते ही प्रशासन सख्ते में आया और विरोध कर रहे लोगों पर फायर ब्रिगेड से पानी का छिड़काव किया गया. घटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ाकर परिवार के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया.
मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण किए हुए स्थान पर कार्रवाई के पहले ही उन्होंने जगह को खाली करने के नोटिस दिए थे और यह नोटिस उन्होंने यहां पर भी जारी की थी. लेकिन जिला प्रशासन के नोटिस पर किसी भी प्रकार का जवाब न देते हुए कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने हंगामा कर किया था.