मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अफसर की चरण वंदना पर IG का नया आदेश, पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई - अफसर की चरण वंदना पर IG का नया आदेश

रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने पुलिस कर्मचारियों द्वारा अफसरों की चरण वंदना पर रोक लगाई है.

Office of the Inspector General of Police, Rewa Zone
पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, रीवा जोन

By

Published : Jun 7, 2020, 5:01 AM IST

रीवा। पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने पुलिस कर्मचारियों द्वारा अफसरों के लिए जाने वाली चरण वंदना पर रोक लगाई है. जिसके बाद अधिकारियों से मेलजोल करने वाले पुलिसकर्मी सकते में हैं.

रीवा में पुलिस कर्मचारियों के लिए महानिरीक्षक चंचल शेखर के द्वारा एक आदेश जारी किया गया, जिसमें पुलिस महा निरीक्षक चंचल शेखर ने पुलिसकर्मियों के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के सम्मान में उनकी चरण वंदना या प्रणाम करने की प्रथा पर रोक लगा दी है. दरअसल ऐसा अक्सर देखा जाता है कि वरिष्ठ अधिकारियों से मेलजोल बनाने को लेकर निचले स्तर के कर्मचारियों के द्वारा अफसरों की चरण वंदना की जाती रही है, जिसका प्रभाव खाकी वर्दी के अनुकूल नहीं रहता. इसी के चलते अब आईजी चंचल शेखर ने आदेश जारी किया है कि कोई भी कर्मचारी अपने वरिष्ठ अधिकारी की चरण वंदना या प्रणाम नहीं करेगा. रीवा संभाग के आईजी ने चरण वंदना की जगह अफसरों के सम्मान में संबोधन को लेकर अधिकारियों से जय हिंद, गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग जैसे शब्दों के प्रयोग किए जाने की बात कही है.

पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर अपने क्षेत्र के तमाम पुलिस अधीक्षकों को सूचित किया है कि उनके द्वारा इस आदेश का पालन कराया जाए इस बात के आदेश भी दिए हैं. वहीं पुलिस महानिरीक्षक चंद्रशेखर ने कहा है कि अगर किसी अफसर के द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया जाएगा तो विभाग के द्वारा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details