रीवा/भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के रीवा में स्थापित एशिया की सबसे बड़ी 750 मेगावाट की सौर परियोजना का शुक्रवार को शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई अन्य मंत्रियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत विश्व में 'क्लीन एनर्जी का मॉडल बनेगा. भारत ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 'अंतर्राष्ट्रीय सोलर एलायंस' का निर्माण किया है. हमारे प्रयास हैं कि आम आदमी अपनी जरूरत की बिजली घर पर ही पैदा करे. इस कार्य में सरकार मदद करेगी. हम प्रयासरत हैं कि देश में बेहतर सोलर पैनल, बैटरी स्टोरेज बनें और हमें विदेशों से उपकरण आयात नहीं करना पड़े.
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हो रहे हैं. मध्यप्रदेश सस्ती और साफ-सुथरी बिजली का हब बन रहा है. रीवा ने आज वाकई इतिहास रच दिया है. सफेद बाघ के नाम से जाना जाने वाला रीवा अब विश्व में सोलर प्लांट के नाम से भी जाना जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हम विश्व के टॉप 5 देशों में पहुंच गए हैं. भारत ने सिद्ध कर दिया है कि सौर ऊर्जा अर्थव्यवस्था और पर्यावरण दोनों की दृष्टि से लाभदायी है. वर्ष 2014 में जहां सौर ऊर्जा की कीमत 7 से 8 रूपये प्रति यूनिट हुआ करती थी, आज वह घटकर 2.25 से 2.50 रूपये प्रति यूनिट हो गयी है. रीवा सोलर प्लांट के माध्यम से सस्ती बिजली का उत्पादन बड़ी उपलब्धि है. सोलर बिजली की आत्मनिर्भरता आत्मनिर्भर भारत के लिये आवश्यक है.
साफ-सुथरी ऊर्जा के प्रति हम संकल्पित: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि साफ सुथरी ऊर्जा के प्रति हम संकल्पित है. हमें पर्यावरण की सुरक्षा तो करना ही है, साथ ही जनजीवन को आसान भी बनाना है. हमने हर घर में एलपीजी, सीएनजी आधारित वाहन व्यवस्था तो की ही है, अब बिजली आधारित परिवहन की व्यवस्था के प्रयास किये जा रहे है. देश में गत वर्षों 36 करोड़ एलईडी बल्ब के माध्यम से लगभग 600 अरब यूनिट बिजली बचाई गई है. हमारा ध्येय है हर व्यक्ति तक सस्ती बिजली पहुँचे तथा वातावरण हवा पानी भी शुद्ध बना रहे.