रीवा। बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ला के स्वागत में रीवा के मुख्य बाजार में समर्थकों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. लेकिन इस दौरान उनके स्वागत में समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. मंत्रिमंडल विस्तार में लोगों की आशाएं थी कि रीवा और विंध्य को अच्छा खासा प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. लेकिन सियासत की रूठने मनाने वाली परंपरा में विंध्य और रीवा से प्रतिनिधित्व छीन लिया और बीजेपी के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल तक को मंत्री नहीं बनाया गया.
मंत्री न मिलने से विंध्य तथा रीवा की जनता में खासा आक्रोश भी देखने को मिला है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज रीवा विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला रीवा पहुंचे जहां पर मंत्री ना बनाए जाने के बावजूद समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया और राजेंद्र भैया जिंदाबाद के नारे लगाए. राजेंद्र शुक्ला के स्वागत में शहर के मुख्य बाजार में खासा भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कोरोना के भय को नजरअंदाज करते हुए लोग अपने नेता का स्वागत करते हुए दिखाई दिए.