मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार हाइवा से युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने वाहन में लगाई आग - वाहन में लगाई आग

रीवा के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक हाइवा ने तेज रफ्तार बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया.

in rewa Youth dies due to high speed highway, angry family sets fire to vehicle
तेज रफ्तार हाइवा से युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने वाहन में लगाई आग

By

Published : Apr 15, 2021, 1:08 PM IST

रीवा।जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में सवार होकर जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साएं परिजन और स्थानीय लोगों ने वाहन को आग के हवाले करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसने परिजनों को समझाइश देकर शांत कराया. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हाइवा ने युवक को कुचला, हुई मौत

हादसा शाहपुर थाने के गोरमा नदी पुल का है. उमेश सोनी निवासी शाहपुर सोमवार की रात हनुमना से बाइक में सवार होकर अपने घर लौट रहा था. रात करीब 8 बजे वह जैसे ही शाहपुर थाने के गोरमा नदी के पुल पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी. हाइवा की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

परिजनों का फूटा आक्रोश, वाहन में लगाई आग

इस दौरान आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना देखकर स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया.

अज्ञात वाहन ने तीन बाइक सवारों की रौंदा, मौके पर मौत

चालक फरार,मौके पर पुलिस टीम

घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए आसपास के दर्जन भर थाने का बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने दमकल की मदद से वाहन में लगी आग को बुझाया, और मृतक के परिजनों को समझाइश देकर शांत कराया.

घटना के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना मौके पर पहुंच गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है. हादसे में वाहन चालक की लापरवाही सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details