रीवा।जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में सवार होकर जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साएं परिजन और स्थानीय लोगों ने वाहन को आग के हवाले करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसने परिजनों को समझाइश देकर शांत कराया. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हाइवा ने युवक को कुचला, हुई मौत
हादसा शाहपुर थाने के गोरमा नदी पुल का है. उमेश सोनी निवासी शाहपुर सोमवार की रात हनुमना से बाइक में सवार होकर अपने घर लौट रहा था. रात करीब 8 बजे वह जैसे ही शाहपुर थाने के गोरमा नदी के पुल पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी. हाइवा की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
परिजनों का फूटा आक्रोश, वाहन में लगाई आग