मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में एटीएम कार्ड बदलकर खातों से उड़ाते थे पैसा, 2 को पुलिस ने दबोचा, जाने कैसे करते थे फ्रॉड

रीवा जिले में फर्जी एटीएम कार्ड से लोगों के असली एटीएम कार्ड को बदलने के साथ ही उनके खातों से पैसे गायब करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने मौके पर दबाेच लिया है. हालांकि पुलिस को शक है कि इनके और भी साथी हैं. इसके लिए पुलिस इन दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के फर्जी 27 एटीएम कार्ड भी जब्त किए हैं. (Money stolen from accounts by changing atm card)

rewa know how used to do fraud
रीवा में एटीएम कार्ड बदलकर खातों से उड़ाते थे पैसा

By

Published : Dec 16, 2022, 8:51 AM IST

रीवा में एटीएम कार्ड बदलकर खातों से उड़ाते थे पैसा 2 को पुलिस ने दबोचा

रीवा। समान थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एटीएम बदलकर लोगों से फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उनसे पूछताछ कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए उन्हें 2 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया है. अब उनसे फ्रॉड के संबंध में अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपियों के द्वारा लोगों के असली एटीएम को पैसे निकालते वक्त बदल लिया जाता था. बाद में उनके खातों से पैसों को गायब किया जाता था. जिसकी कई शिकायतें भी जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज है. सूचना मिलने पर पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से तकरीबन 27 फर्जी एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं. (Rewa know how used to do fraud)

फर्जी एटीएम कार्ड को बदलकर कर रहे थे ठगीः दरअसल रीवा जिले में फर्जी एटीएम कार्ड बनाकर लोगों के असली एटीएम कार्ड को बदलने के साथ ही उनके खातों से पैसे गायब करने वाला गिरोह लंबे समय से सक्रिय था. जब लोग जैसे ही एटीएम मशीन से अपने पैसे निकालने के लिए जाते हैं तभी इन फ्रॉड गिरोह के सदस्यों द्वारा अनजान बनकर पहले तो उनका एटीएम पिन और कार्ड देखा जाता था बाद में लोगों के कार्ड को बदलकर नकली कार्ड दे दिया जाता था. इसके बाद लोगों के उस कार्ड से फ्रॉड करने वाले यह लोग खातों से पैसे गायब कर देते हैं. इस तरह की फ्रॉड कि कई शिकायतें रीवा जिले के अलग-अलग थानो में दर्ज भी हैं. इन्हीं शिकायतों के आधार पर समान थाना पुलिस ने मुखबीरो की सहायता से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. (Cheating by changing fake ATM cards)

फिंगर प्रिंट से बुजुर्ग के अकाउंट से निकाले 90 हजार, यूट्यूब से सीखा फ्रॉड का तरीका, गिरफ्तार

इस तरह लगाते थे लोगो को चूनाः पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की. पूछताछ में आरोपियों से जानकारी प्राप्त हुई कि इनके पास पहले से ही कई बैंको के फर्जी या बंद पड़े एटीएम कार्ड मौजूद होते थे. यह कार्ड अलग-अलग नाम के थे. जब कोई व्यक्ति एटीएम बूथ पर पैसे निकालने जाता और उसे अपना कार्ड स्तेमाल करने में परेशानी होती तो वहां पर पहले से खड़े यह आरोपी उस अंजान व्यक्ति की मदत के नाम पर पहले उसका कार्ड बदल कर उसी तरह दिखाई देने वाला कार्ड उसे थमा देते थे. असली एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते थे. बाद में वह किसी अन्य एटीएम बूथ में जाकर उस व्यक्ति के खाते से सारा पैसा निकाल लेते थे. खाते से पैसे निकलते ही एटीएम कार्ड धारकों को जब अचानक पैसे निकालने का मोबाइल में मैसेज आता तब उन्हें इस बात की जानकारी होती थी कि एटीएम बूथ पर उनका कार्ड बदलकर उनके साथ ठगी कर ली गई. (Used to cheat people like this)

आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के फर्जी 27 एटीएम कार्ड भी जब्त किए

वारदात की फिराक धरे गए आरोपीः पुलिस की माने तो समान थाना क्षेत्र स्थित एक एटीएम में यह आरोपी वारदात के इरादे से खड़े थे. तभी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अधिक मात्रा में एटीएम कार्ड लिए बदमाश एटीएम मशीन के बाहर खड़े हैं. जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में यह चौका देने वाला खुलासा हुआ. जिसमें आरोपियों ने बताया कि किस प्रकार से वह लोगों के एटीएम कार्ड को बदलकर उनके खातों से पैसे निकालते थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से 27 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. (Accused caught in crime spot)

ABOUT THE AUTHOR

...view details