मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी लोकायुक्त की टीम बनाकर करते थे अवैध वसूली, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार - रीवा

रीवा ने फर्जी लोकायुक्त टीम बनाकर सरपंच से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. हालांकि लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी लोकायुक्त की टीम बनाकर करते थे अवैध वसूली

By

Published : Nov 5, 2019, 6:14 PM IST

रीवा। फर्जी लोकायुक्त इंस्पेक्टर बनकर एक सरपंच से 40 हजार रुपये रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. जांच में पता चला कि आरोपी आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में भृत्य पद पर कार्यरत है, जिसे लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी लोकायुक्त की टीम बनाकर करते थे अवैध वसूली


जानकारी के मुताबिक आरोपी फर्जी लोकायुक्त बनकर सरपंच को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और उस पर घोटाले करने के आरोप लगाने लगे. आरोपी ने सरपंच को घोटालों के नाम पर धमकाया और उससे 40 हजार की मांग करने लगा. सरपंच ने उन्हे 40 हजार का चेक भी दे दिया. हालांकि बैंक अकांउट में पर्याप्त पैसे न होने की वजह से वह चेक बाउंस हो गया.


सरपंच ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की. लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई और सरपंच से उसे पैसे लेने के लिए कलेक्टर परिसर में बुलवाया. जैसे ही आरोपी पैसे लेने आया लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details