रीवा। तराई क्षेत्रों में लगातार अवैध खनन तेजी के साथ फल फूल रहा है. जबकि इसे रोकने के लिए कलेक्टर ने टीम भी गठित की है लोकन खनिज विभाग की लापरवाही के चलते धड़ल्ले के साथ खनन माफिया अवैध रूप से रेत तथा गिट्टी का खनन कर रहे हैं.
रीवा में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, कलेक्टर ने गठित की टीम - Rewa
मध्य प्रदेश में एक ओर जहां अवैध खनन को लेकर राजनीति गरमाई हुई है .वहीं रीवा जिला प्रशासन अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है.
कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने अवैध खनन रोकने के लिए जिले में एक टीम भी गठित की है. जो लगातार ऐसे स्थानों में जहां पर अवैध खनन परिवहन होता है सतत निगरानी रखेगी और कार्रवाई करेगी. लेकिन खनिज विभाग की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं और खनिज विभाग के सह पर ही रीवा जिले में अवैध रेत का खनन हो रहा है.
रीवा के त्योंथर अंतर्गत टमस नदी में तो लगातार रेत माफिया नदी को खोखला करके नाव के द्वारा रेत परिवहन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.