रीवा।अपनी लापता पत्नी की तलाश में यूपी का एक युवक दर-दर भटक रहा है. यह युवक उत्तर प्रदेश के घूरपुर से अपनी लापता पत्नी की तालाश के लिए निकला है. एमपी के रीवा पहुंचा यह युवक जगह-जगह घूमकर अपनी पत्नी की तलाश कर रहा है. कुंवर बहादुर पटेल साइकिल से ही अपनी पत्नी की तलाश कर रहा है. बहादुर अब तक साइकिल से सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर चुका है.
पत्नी की तलाश में साइकिल से यूपी से एमपी आया पति गुमशुदा पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहा है बहादुर
यूपी के घूरपुर के कांटी गांव में रहने वाले बहादुर पटेल की पत्नी संगीता पटेल पिछले एक महीने से लापता है. बहादुर की पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसका इलाज चल ही रहा था कि एक महीने पहले वो अचानक से गायब हो गई. अपनी पत्नी की खोजबीन में लगा बहादुर पटेल पिछले दिनों यूपी के अलग-अलग इलाकों में जाकर अपनी पत्नी के पोस्टर लगा रहा था. अब वह अपनी पत्नी को ढूंढने एमपी आया है.
एक महीने में कर चुका है सैकड़ों किलोमीटर का सफर
पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहे बहादुर पटेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह पिछले एक महीने से साइकिल चलाकर पत्नी की तलाश कर रहा है. पहले उसने उत्तर प्रदेश में अपनी पत्नी की कापी तलाश की, अब वह मध्य प्रदेश में अपनी पत्नी की तलाश कर रहा है. बातचीत के दौरान बहादुर की आंखों से आंसू छलक पड़े, पत्नी के प्रेम में वह दर-दर भटक कर उसकी तलाश में लगा हुआ है. उसके पास पत्नी की एक तस्वीर है, जिसे वह लोगों को दिखाते हुए, उसकी तलाश कर रहा है.
'ये राहत राशि की दारू पी जाएंगे...', कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का विवादित बयान
खाना नहीं मिलने पर रहना पड़ता है भूखा
साइकिल लेकर गुमशुदा पत्नी की तलाश में पिछले एक माह से भटक रहा है बहादुर अबतक सैकड़ों किलोमीटर का सफर साइकिल से तय कर चुका है. बहादुर का कहना है की रास्ते में मिलने वाले लोग इसकी मदद कर देते हैं, जिससे वह अपना पेट भर लेता है. जिस दिन खाने की व्यवस्था नहीं होती है उस दिन उसे भूखा भी सोना पड़ता है. बहादुर ने बताय कि वह अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा चुका है, जब पुलिस उसकी पत्नी को नहीं ढूंढ पाई, तो वो खुद उसकी तलाश में निकल गया.