रीवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश के द्वारा बारहवीं के घोषित परीक्षा परिणाम में रीवा जिले के तराई अंचल त्योंथर के चुनरी गांव की रहने वाली खुशी सिंह ने प्रदेश भर में पहला स्थान अर्जित किया था. बुधवार को समाज सेवी देवेंद्र सिंह द्वारा छात्रा खुशी सिंह को सम्मानित किया गया और उपहार में खुशी को स्कूटी प्रदान की गई. त्योंथर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा खुशी सिंह ने कला संकाय में 500 में से 486 अंक लाकर रीवा जिले सहित प्रदेश का नाम रौशन किया था.
समाज सेवियों द्वारा त्योंथर स्थित सोहागी कालेज ऑफ खटिया में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के अन्य 50 छात्र-छात्राओं को भी अपने-अपने विद्यालयों में प्रथम स्थान अर्जित करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.