मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में स्टेट टॉपर बनीं खुशी को मिली स्कूटी, समाजेवियों ने किया सम्मान - Khushi singh given scooty

एमपी वोर्ड की 12वीं परीक्षा में कला संकाय में प्रदेश में टॉप करने वाली छात्रा खुशी सिंह को स्कूटी देकर सम्मानित किया गया है. समाज सेवियों द्वारा त्योंथर स्थित सोहागी कालेज ऑफ खटिया में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, पढ़िए पूरी खबर..

Khushi Singh awarded for best grades in Board Examination
खुशी सिंह का किया गया सम्मान

By

Published : Sep 10, 2020, 2:03 AM IST

रीवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश के द्वारा बारहवीं के घोषित परीक्षा परिणाम में रीवा जिले के तराई अंचल त्योंथर के चुनरी गांव की रहने वाली खुशी सिंह ने प्रदेश भर में पहला स्थान अर्जित किया था. बुधवार को समाज सेवी देवेंद्र सिंह द्वारा छात्रा खुशी सिंह को सम्मानित किया गया और उपहार में खुशी को स्कूटी प्रदान की गई. त्योंथर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा खुशी सिंह ने कला संकाय में 500 में से 486 अंक लाकर रीवा जिले सहित प्रदेश का नाम रौशन किया था.

समाज सेवियों द्वारा त्योंथर स्थित सोहागी कालेज ऑफ खटिया में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के अन्य 50 छात्र-छात्राओं को भी अपने-अपने विद्यालयों में प्रथम स्थान अर्जित करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

दसवीं कक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे मध्यप्रदेश में 7वीं रैंक प्राप्त करने वाली बेटी स्वाती सिंह को भी 5 हजार 100 रुपये का पुरस्कार, मैडल और प्रतिभा सम्मान समारोह स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

समाजसेवी देवेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तो इन बच्चों का संघर्ष शुरू हुआ है. उम्मीद है कि इनाम के तौर पर स्कूटी और उचित सम्मान देने से छात्र-छात्राएं कॉलेज जाने के लिए प्रोत्साहित होंगे और आगे भी अच्छे अंक लाने को प्ररित होंगे.

कई बार परिवहन की कमी को आगे की शिक्षा के लिए बाधा के रूप में देखा जाता है. लंबी दूरी और सुरक्षित परिवहन की कमी के कारण ही लड़कियों की क्लास छूटती है और वे कॉलेज जाना छोड़ देती हैं. इससे छात्राओं को अपने कॉलेज जाने में परेशानी से मुक्ति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details