मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: विदेशी नागरिक के आने पर प्रोफेसर ने छिपाई सूचना, मामला दर्ज

रीवा में विदेशी नागरिक के आने पर उसकी जानकारी छिपाने वाली महिला प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उन्होंने विदेशी नागरिक के आने की जानकारी न तो थाने को दी और न ही उसका परीक्षण ही कराया था. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

By

Published : Apr 15, 2020, 10:30 PM IST

Professor hid information on arrival of foreigner
विदेशी नागरिक के आने पर प्रोफेसर ने छिपाई सूचना

रीवा।शहर में विदेशी नागरिक के आने पर उसकी जानकारी छिपाने वाली महिला प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उन्होंने विदेशी नागरिक के आने की जानकारी न तो थाने को दी और न ही उसका परीक्षण ही कराया था. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

विदेशी नागरिक के आने पर प्रोफेसर ने छिपाई सूचना

मामला शहर के समान थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जीडीसी कॉलेज में पदस्थ महिला प्रोफेसर रश्मी अर्नाल्ड के घर में 15 मार्च को अफगानी नागरिक आया था. वह उनका रिश्तेदार है और अफगानिस्तान से आने के बाद वह शहर के चंद्रामंगलम के समीप स्थित उनके घर में रुका हुआ था. विदेशी नागरिक के आने की सूचना उनको संबंधित थाने को देनी चाहिए थी और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाना चाहिए था, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे. लेकिन महिला प्रोफेसर ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी. इस संबंध में जब पुलिस को जानकारी मिली तो उन्होंने विदेशी नागरिक की जांच कराई तो शिकायत सही मिली.

प्रोफेसर के यहां 15 मार्च से विदेशी नागरिक रुका हुआ था. जांच के बाद समान थाने की पुलिस ने प्राध्यापक के खिलाफ विदेशी विषयक अधिनियम की धारा और महामारी अधिनियम की धारा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details