रीवा। कोरोना की जंग लड़ रहे स्वास्थ विभाग ने नई पहल शुरू की है. जिला अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेंटर चालू कर दिया है. यहां पर आपको घर बैठे सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार सहित अन्य बीमारियों का इलाज मिल सकेगा. इस सेंटर की खास बात यह कि 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे.
जिला अस्पताल में टेलीमेडिसिन की हुई शुरुआत
जिला अस्पताल में टेलीमेडिसिन कॉल सेंटर पर वीडियो कॉलिंग व कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों को इलाज किया जा रहा है. सेंटर पर चिकित्सकों की उपलब्धता के लिए 24 घंटे का शेड्यूल निर्धारित है. जिला अस्प्ताल में बीते चार दिन से सेवाएं चालू हैं. अब तक 600 से अधिक कॉल आ चुके हैं.
कोरोना वायरस को लेकर चालू की गई टेलीमेडिसिन की सेवा सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए शुरू कर दी है. जिससे लोगों को लॉकडाउन के दौरान सेवा मिल सके. टेलीमेडिसिन केन्द्र जिला अस्पताल सहित ब्लॉक स्तर पर बनाए गए हैं. ऑनलाइन, वीडियो कॉन्फ्रेंस, वासट्एप के माध्यम से भी लोगों को घर बैठे इलाज की सेवा दी जा रही है. टेलीमेडिसिन सेंटर पर कॉल करें, उपलब्ध चिकित्सक को समस्याएं बताइए. चिकित्सक आप की पूरी बात सुनने के बाद इलाज देंगे. यदि आपका इलाज कहीं चल रहा है तो उसका पर्चा वाट्एसप नंबर 8827294999 पर भेजना होगा.
इसके अलावा किसी अन्य चिकित्सक से बात करने के लिए वीडियो कॉलिंग या फिर जूम ऐप के जरिए आप की कॉन्फ्रेंस कराएंगे, जिसे चालू करने के लिए आपको सेंटर से ही कोड देंगे. आपकी समस्या वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भी अन्य चिकित्सकों की बातचीत कराकर सुनेंगे. इस सेंटर पर कॉल करने के लिए 07662-226888, 226800 नंबरों पर डायल करें.