मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो मेडिकल एजेंसियों से बरामद हुई नशीली दवा - health department cracked down

इन दिनों प्रदेशभर में कई तरह के अभियान चलाकर जिला प्रशासन अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने दो मेडिकल एजेंसियों पर दबिश देकर नशीली दवा बरामद की है.

Health department cracked down on two medical agencies
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Dec 24, 2020, 5:49 PM IST

रीवा।स्वास्थ्य विभाग ने दो मेडिकल एजेंसियों पर दबिश दी. जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान मेडिकल एजेंसियों से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मेडिकल संचालकों के खिलाफ औषधि अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित दवाओं को जब्त कर मेडिकल एजेंसियों को सीज कर दिया गया है.

दो मेडिकल एजेंसियों से बरामद हुई नशीली दवा

स्वास्थ विभाग की दबिस भारी मात्रा नशीली दवा बरामाद

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. विभाग ने भोला और लाला मेडिकल एजेंसी पर पहुंचकर दबिश दी. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बीते महीने मुखबिर की सूचना पर अमहिया थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ, लाला मेडिकल एजेंसी में दबिश दी थी एजेंसी से नशीली कफ सिरप की 300 शीशियां बरामद हुई थी, जिसके बाद आज सीजिंग की कार्रवाई करने पुलिस व स्वास्थ विभाग की टीम पहुंची तो तलाशी लेने पर भोला मेडिकल एजेंसी से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद हुई. वहीं पूछताछ के दौरान पहले तो मेडिकल संचालक ने नशीली दवा की बिक्री करने से इंकार कर दिया लेकिन जब तलाशी ली गई तो थैले के अंदर पैसों के नीचे रखी भारी मात्रा में नशीली व प्रतिबंधित दवा बरामद की गई.

दो मेडिकल एजेंसियों से बरामद हुई नशीली दवा

मेडिकल एजेंसियों को किया गया सीज

इन मेडिकल एजेंसियों पर पहले भी दबिश देते हुए भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप की शीशियों को बरामद किया था. फिलहाल औषधि अधिनियम के तहत एजेंसियों पर कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details