रीवा। शहर के समदड़िया ज्वेलर्स के खिलाफ समान थाना क्षेत्र में गैर लाइसेंसधारी सुरक्षा गार्डों की तैनाती को लेकर मामला दर्ज किया गया है. कुछ दिनों पहले समान पुलिस थाने में गोपनीय शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने निजी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती तथा उनके हथियारों के लाइसेंस के बारे में जानकारी दी थी.
समदड़िया ज्वेलर्स पर बिना लाइसेंस धारी सुरक्षा गार्ड की तैनाती को लेकर प्रकरण दर्ज - mp news
गोपनीय शिकायत के आधार पर शहर के समदड़िया ज्वेलर्स के खिलाफ समान थाना क्षेत्र में गैर लाइसेंसधारी सुरक्षा गार्डों की तैनाती को लेकर मामला दर्ज किया है.
![समदड़िया ज्वेलर्स पर बिना लाइसेंस धारी सुरक्षा गार्ड की तैनाती को लेकर प्रकरण दर्ज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4664367-thumbnail-3x2-img.jpg)
समदड़िया ज्वेलर्स पर एफआईआर
समदड़िया ज्वेलर्स पर बिना लाइसेंसधारी सुरक्षा गार्ड की तैनाती को लेकर प्रकरण दर्ज
शिकायतकर्ता ने पुलिस को कुछ फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराए थे, जिसमें सुरक्षाकर्मी लापरवाही पूर्वक अपनी बंदूकें दूर रख कर मोबाइल में बात करते नजर आ रहे थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए समदड़िया ज्वेलर्स सहित ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर कार्यवाही की है.