रीवा। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेता और रीवा नगर निगम के निकाय चुनाव प्रभारी हर्ष यादव अपने एक दिवसीय प्रवास पर रीवा के राज निवास पहुंचे. जहां पर कांग्रेसी नेताओं ने महापौर पद की दावेदारी करते हुए अपना बायोडाटा तक दे डाला. जिसमें तकरीबन दर्जन भर दावेदारों ने वन टू वन चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री को चुनावी समीकरण भी समझाया.
पूर्व मंत्री ने कार्यकताओं से की रायशुमारी
दरअसल कांग्रेस नेता हर्ष यादव अपने एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे थे. जहां राज निवास पर उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की. निकाय चुनाव के लिए रायशुमारी भी की. वहीं महापौर पद के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की.