रीवा। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. ये कांफ्रेंस कांग्रेस के 8 महीने पूरे होने के बाद सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए की गई थी. इसके साथ ही गुरमीत सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना - कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू
कमलनाथ सरकार के 8 महीने का कार्यकाल पूरे होने के बाद रीवा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.
प्रदेश में कमलनाथ सरकार के 8 महीने पूरे होने पर जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने सरकार के कामों का ब्योरा प्रेस कांफ्रेस के जरिए दिया. जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रीवा नगर निगम में जिस प्रकार स्कीम नंबर 6 पर भ्रष्टाचार किया गया है, उस पर कांग्रेस पार्टी जांच कराएगी.
वहीं उन्होंने बीजेपी के मीठा पानी के नाम पर नगर निगम से निकाले गए 35 करोड़ रुपए पर कहा कि बीजेपी ने मीठे पानी के नाम पर भ्रष्टाचार किया है, जिसका हिसाब बीजेपी सरकार को देना होगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास पर कहा कि 2013 में सभी को आवास मुहैया कराने के वादे से बीजेपी सरकार भटक गई है.