मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हज के नाम पर 5 लाख से ज्यादा की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, गुजरात पुलिस रीवा लेकर पहुंची

साल 2012 में हज के नाम पर 2 लोगों से लाखों रुपए ठगने के आरोपी को गुजरात पुलिस रीवा लेकर पहुंची, जहां उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया.

gujarat-police-arrested-and-brought-the-accused-of-fraud-of-haj-yatra-in-rewa
पुलिस गिरफ्त में ठगी का आरोपी

By

Published : Feb 7, 2020, 11:18 PM IST

रीवा।साल 2012 में हज यात्रा के नाम पर दो लोगों से लाखों रुपए ठगने के बाद लापता हुए शातिर आरोपी को पुलिस टीम ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. आरोपी को लेकर पुलिस रीवा पहुंचा, जहां उसे कोर्ट में पेश किया गया.

पुलिस गिरफ्त में ठगी का आरोपी
मुस्लिम टूर एंड ट्रेवल्स अहमदाबाद के संचालक इकबाल मूसा को गुजरात पुलिस पकड़ कर रीवा लाई है. बता दें कि साल 2012 में उसने रीवा के दो लोगों से हज यात्रा करवाने के लिए 5 लाख 40 हजार रुपए लिए थे, रुपए लेने के बाद वो लापता हो गया था.

8 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा
पीड़ितों ने पुलिस के चक्कर काटे लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो, उन्होंने न्यायालय में याचिका दायर की. न्यायालय ने पूरे मामले की सुनवाई की और आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया था. पुलिस को उसे पकड़कर लाने की हिदायत दी थी. करीब 8 सालों से वो पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार की रात पुलिस उसे रीवा लेकर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details