रीवा। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी रीवा पहुंचे. जहां अतिथि विद्वानों और छात्राओं ने नियमितीकरण जैसी मांगों को लेकर मंत्री जीतू पटवारी को ज्ञापन सौंपा है. छात्रों का कहना था कि योग्य शिक्षक हमें कई वर्षों से पढ़ा रहे हैं लेकिन फिर भी उनका नियमितीकरण नहीं हो पा रहा है. वही इस पर मंत्री ने नई नीति बनाने का आश्वासन दिया है.
अतिथि शिक्षक और छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को सौंपा ज्ञापन, नियमितीकरण की मांग - रीवा न्यूज
रीवा में अतिथि शिक्षकों और छात्राओं ने शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही पिछली सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ फिर से दिए जाने की मांग की.
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि पिछली सरकार की जो नीतियां थी, उससे जल्दी अतिथि शिक्षकों को पीएससी रिक्वायरमेंट दिया जाएगा. बता दें कि अतिथि विद्वान के नियमितीकरण को लेकर पूरे प्रदेश में सरकार का विरोध हो रहा है और लगातार अतिथि शिक्षक अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं सरकार नए नियम लागू कर चुकी है और जल्द से जल्द ऐसे लोगों को रेगुलेरिटी करने की बात कही जा रही है.