रीवा।सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रा के शांति विहार कॉलोनी में स्थित एक प्राइवेट लिमिटेड कंट्रक्शन कंपनी पर जीएसटी विभाग ने छापेमार कार्रवाई की. जीएसटी रिटर्न को लेकर जरूरी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. जीएसटी विभाग की मानें तो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा जीएसटी रिटर्न में घपले बाजी की गई है. जिसकी शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.
एसएनपीसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर जीएसटी विभाग का छापा, रिटर्न में घपले का आरोप - GST Department
सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रा के शांति विहार कॉलोनी में स्थित एक प्राइवेट लिमिटेड कंट्रक्शन कंपनी पर जीएसटी विभाग ने छापेमार कार्रवाई की. जीएसटी रिटर्न को लेकर जरूरी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
जीएसटी विभाग का छापा
रीवा में 12 से ज्यादा हो चुकी है जीएसटी की कार्रवाई
जीएसटी विभाग के द्वारा बीते लंबे समय से जीएसटी रिटर्न को लेकर किए जाने वाले घपले बाजी को दृष्टिगत रखते हुए लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. जिसमें रीवा जिले में अब तक 12 से अधिक कंस्ट्रक्शन कंपनियों के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसपर जीएसटी विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है.