रीवा।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के भाई यदुनाथ तिवारी के अमहिया स्थित निवास पर आज जीएसटी विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की. भतीजे के द्वारा संचालित किए जा रहे सावित्री कांट्रेक्शन कंपनी में किए गए ट्रैक्टर चोरी को लेकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
टैक्स चोरी की शिकायत पर छापा
बताया जा रहा है कि राजन तिवारी के द्वारा सावित्री कंस्ट्रक्शन नाम से फर्म चलाया जा रहा है, जिसमें बड़ी मात्रा में अनियमितता की गई है. राजेन्द्र तिवारी के द्वारा टैक्स की चोरी भी की गई है. जिसकी शिकायत जीएसटी विभाग को मिली थी. शिकायत मिलने के बाद अमहिया स्थित निवास में पहुंचकर जीएसटी विभाग की टीम ने दबिश देते हुए कार्रवाई शुरू की. सतना व रीवा की 22 सदस्यीय टीम ने आज दोपहर शिकायत के आधार पर राजेंद्र तिवारी के घर पर छापा मार कार्रवाई की. यदुनाथ तिवारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के भाई हैं, जिनके भतीजे कंट्रक्शन का काम करते हैं और अनियमितता की शिकायत के बाद आज जीएसटी विभाग की टीम ने कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें:हर हाल में बनेगा लव जिहाद के खिलाफ कानून, उज्जैन के पाडल्या में बोले सीएम
कार्रवाई के दौरान जीएसटी विभाग के अधिकारी मीडिया के कैमरों से बचते नजर आए. कार्रवाई को लेकर मीडिया कर्मियों ने जब सतना एंटी विजन ब्यूरो जीएसटी विभाग के अधिकारी अमित पटेल से संपर्क करना चाहा तो बाहर खड़े मीडिया कर्मियों को घंटों इंतजार करवाया और बाद में फोन रिसीव करना बंद कर दिया.