Wedding Viral Video: शादी की यादें ताउम्र लोग नहीं भूलते. इस खास दिन के एक एक पल को कैमरे में कैद करते हैं. मगर कई बार कैमरा ऐसे पल को भी कैद कर लेता है जो लोगों में खूब वायरल हो जाता है. ऐसा ही शादी का एक वायरल वीडियो लोगों को हंसा रहा है. दरअसल शादी के मंडप में बैठ दूल्हा रस्म तो निभा रहा है दुल्हन के साथ, मगर जमकर जम्हाई ले रहा था. वीडियो देख लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए. अब वीडियो देख यही कहा जा सकता है कि दूल्हे राजा आलस ना करें और शादी पर कंसनट्रेट करें, सोने का मौका बाद में भी मिल जाएगा.
Lazy Lad Saiyan: शादी के मंडप में जम्हाई लेते दूल्हे का वीडियो वायरल, हंसी से लोटपोट हो रहे लोगों ने कहा शादी पर फोकस करो - groom Instagram Viral video
मंडप में शादी हो रही हो और निंद से अलसाया दुल्हा जम्हाई लेने लगे तो सोचिए लोग क्या-क्या कमेंट्स करेंगे! मगर ऐसा हुआ और सोशल मीडियो पर शादी का यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा शादी की रस्में पूरी कर रहा है. साथ ही जमकर जम्हाई (उबासी) ले रहा है. इस वीडियों पर Funny Comments की बाढ़ आ गई. जो भी वीडियो देख रहा है पेट फुलाकर हंस रहा है. (Wedding Viral Video) (Lazy Lad Saiyan) (Groom yawning in wedding ceremony)
![Lazy Lad Saiyan: शादी के मंडप में जम्हाई लेते दूल्हे का वीडियो वायरल, हंसी से लोटपोट हो रहे लोगों ने कहा शादी पर फोकस करो Groom yawning in wedding ceremony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15523751-thumbnail-3x2-jgjgjjgg.jpg)
वीडियों में देख सकते हैं मोतियों की माला के साथ दूल्हे ने शानदार ड्रेस पहन रखी है. जाहिर है मंडप तक बारात लेकर आने से पहले दूल्हे ने खूब तैयारी की होगी और इस खास दिन के लिए उत्साहित भी है. क्रीम और पिंक ड्रेस में दूल्हा खूब जंच रहा है, दुल्हन भी रानी कलर की लहंगेदार साड़ी में शादी की रस्में निभा रही है. मगर इसी दौरान दूल्हे राजा लेजी लैड की तरह व्यवहार करता है और जमकर उबासी लेता है. दुल्हन भी यह देखकर चौक गई. हालांकि दोनों ने रस्मों को निभाया और अग्नि के आगे परंपरागत तरीके से शादी के बंधन में बंध गए. मगर शादी में शामिल रिश्तेदारों ने इस फन्नी मोमेंट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. लोग इस कपल को विश भी कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी. आप भी देखें यह वीडियो और थोड़ा हंस लें. यह वीडियो इंस्टाग्राम के weddingwearguides हैंडल से अपलोड की गई है.
(साभार वीडियो- weddingwearguides) (Wedding Viral Video) (Lazy Lad Saiyan) (Groom yawning in wedding ceremony)