रीवा। शहर के जयस्तंभ चौराहे पर दुकान और पास के गोदाम में भीषण आग लग गयी. जिसके बाद मौके पर दमकल टीम ने पहुंचकर चार घंटे बाद आग पर काबू पाया. लेकिन इस घटना में दुकान और गोदाम में रखा लाखों रुपए कीमत का माल जलकर खाक हो गया.
दुकान और गौदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक - दमकल
रीवा के जयस्तंभ चौराहे पर एक किराने दुकान में आग लग गई. जिसके बाद मौके पर दमकल टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग इतनी भीषण थी दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.
शहर के भीड़भाड़ वाले चौराहे में दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. करीब आधा दर्जन दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया. दुकान से भड़की आग ने दूसरे मंजिल में स्थित गोदाम में रखे सामान को भी अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते दुकान में रखा सामान धू-धू कर जलने लगा.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल के समीप ही पेट्रोल पंप व कई दुकानें स्थित थी जिससे आसपास के लोग दहशत में थे. दुकान की आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन गोदाम की दीवार को तोड़ने में काफी समय लग गया जिसके बाद पर गोदाम पर काबू पाया गया. घटना के कारण अभी तक सामने नहीं आए हैं.