मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक चोरी करके भाग रहे आरोपी को जीपीएस सिस्टम ने पकड़वाया, लोगों ने की जमकर मारपीट - जीपीएस से आरोपी गिरफ्तार

रीवा में कोतवाली पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. ट्रक मालिक ने जीपीएस सिस्टम के माध्यम से आरोपी को पकड़ लिया था. जिससे पुलिस को मामले की सूचना मिली. जानें पूरा मामला...

Kotwali thana
थाना कोतवाली

By

Published : Aug 23, 2020, 6:29 AM IST

रीवा।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रतहरा में खड़े ट्रक वाहन को लेकर फरार आरोपी को ट्रक मालिक ने ट्रांसपोर्ट नगर में पकड़ लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी के साथ जमकर मारपीट की और अब मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले पर पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

थाना कोतवाली

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. अब उसके साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. दरअसल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रतहरा मोहल्ले में एक ट्रक वाहन खड़ा था. जिसे चोरी करके युवक ने ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा कर दिया था. जब ट्रक मालिक को ट्रक में लगी जीपीएस सिस्टम के माध्यम से जानकारी लगी कि ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा है, तो तुरंत ही ट्रक मालिक ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि उसके द्वारा ट्रक को चोरी करके रतहरा से ट्रांसपोर्ट नगर लाया गया था. तभी उसने अपने स्थानीय साथियों को सूचना दी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी.

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास अधिक मात्रा में एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड बरामद किए गए हैं. मारपीट के बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस की टीम को दी. तब मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर के मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सतना का रहने वाला है.उसके पिता सतना के किसी थाने में एसआई के पद पर पदस्थ हैं हालांकि पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details