मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब के नशे में किसानों को गाली देते नजर आया समिति प्रबंधक, वीडियो हुआ वायरल - रीवा न्यूज

रीवा के सेमरिया तहसील में एक समिति प्रबंधक किसानों को नशे में धुत होकर गाली-गलोज करता नजर आया. जिसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

rewa news
समिति प्रबंधक ने किसानों से की बत्तमीजी

By

Published : May 8, 2020, 12:37 PM IST

रीवा। शराब दुकानें खुलने का असर अब दिखने लगा है. रीवा में एक शराबी समिति प्रबंधक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रबंधक किसानों को गालियां देते नजर आ रहा है. प्रबंधक नशे में मदमस्त होकर अपनी मर्यादाओं को ही भूल गया.

समिति प्रबंधक ने किसानों से की बत्तमीजी

वीडियो रीवा जिले के सेमरिया तहसील के तहत भंवरा खरीदी केंद्र का है, जहां शराब के नशे में चूर समिति प्रबंधक ने अपने पद की मर्यादाओं को ही तार-तार कर दिया. समिति प्रबंधक ने किसानों के साथ बदतमीजी से बात करते हुए जमकर गालियां दी. इतना ही नहीं प्रबंधक ने उपज तौलने तक से भी इनकार कर दिया. जिससे किसान मंडी में परेशान होते रहे.

कुछ किसान अपनी गेहूं की फसल को बेचने भंवरा खरीदी केंद्र पहुंचे थे, तभी नशे में चूर समिति प्रबंधक राम सुमिरन साकेत ने किसानों से बदतमीजी शुरु कर दी. जिससे किसानों ने उन्हें समझाया तो गाली-गलौज शुरु कर दी. इस पूरी घटना का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रीवा के अलग-अलग क्षेत्रों से शराबियों के तेजी से वीडियो वायरल हो रहे हैं. जहां शराबी नशे में चूर होकर लोगों को गंदी- गंदी गालियां दे रहें हैं. शराब के नशे में चूर एक वीडियो रीवा के सुहागी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां थाना परिसर के सामने खड़े होकर ही शराबी ने पुलिसकर्मियों को गालियां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details