मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार डंपर ने छात्रा को कुचला, परिजनों ने लगाया जाम - बरा कोठार

रीवा में डंपर की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई, जिसके गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.

Girl student dies after being hit by truck in Rewa
डंपर की चपेट में आने से छात्रा की मौत

By

Published : Nov 28, 2019, 11:20 PM IST

रीवा। जिले के बरा कोठार में ट्रक की चपेट में आने से स्कूल जाते समय एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने चक्का जाम कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा. जिसके बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है.

तेज रफ्तार डंपर ने छात्रा को कुचला

गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

बता दें कि जिले के चोरहटा थाने के भट्टा मोड़ पर छात्रा साइकिल से स्कूल जा रही थी. जैसे ही भट्टा मोड़ के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क में जाम लगा दिया.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन वो जाम खोलने को राजी नहीं हुए. बाद में नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और परिजनों से मांगों के संबंध में चर्चा की. तब कहीं जाकर परिजनों ने जाम खोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details