रीवा। रीवा जिले में अतरैला थाना क्षेत्र के ग्राम गगहना में सिरफिरे युवक ने एक युवती पर कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा है. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने युवती को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी मारकर की हत्या - आरोपी रमाशंकर साकेत
रीवा जिले के ग्राम गगहना में अपने ननिहाल आई युवती की एक सिरफिरे युवक ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश में जुट गई है.
उत्तर प्रदेश के थाना शंकरगढ़ अंतर्गत नोढिया निवासी 19 वर्षीय कल्पना वर्मा अपने नाना के घर ग्राम गगहना आई थी. गुरुवार की शाम करीब 6 बजे वह अपनी मामा की लड़की के साथ घर से बाहर टहलने के लिए निकली थी. युवती जब मोहनिया प्लांट पहुंची, तो गांव का ही रहने वाले आरोपी रमाशंकर साकेत ने उसे रोक लिया. दोनों के बीच कुछ देर बातचीत हुई और अचानक आरोपी ने कुल्हाड़ी उठाकर युवती के गर्दन में हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के एक वार में ही उसका आधा गला कट गया और वो खून से लथपथ हालत गिर पड़ी. ये सब देख कर उसके साथ मौजूद मामा की लड़की अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली और घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ हालत में युवती का शव पड़ा हुआ था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां युवती के परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने करने लगे. मामले को बिगड़ता देख एसपी राकेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कठोर दंड दिलाने का आश्वासन दिया.
घटनास्थल पर जांच कर रही पुलिस को मौके से युवती का मोबाइल मिला है. पुलिस ने मोबाइल को चेक किया, तो उसमें आरोपी युवक से बातचीत के कुछ मैसेज मिले हैं. जिसके आधार पर प्रथम दृष्टया पुलिस पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.