रीवा। शहर में स्थित केंद्रीय जेल में आदर्श गौशाला बनाई जा रही है. जिसमें गायों के लिए सर्व सुविधायुक्त वातावरण दिया जा रहा है. ये गौशाला जेल कैदियों और प्रदेश के गौ संवर्द्धन बोर्ड की मदद से तैयार की जा रही है.
केंद्रीय जेल में खुली आधुनिक गौशाला, गायों के लिए संगीत की भी व्यवस्था - rewa
केंद्रीय जेल रीवा में गौ संवर्द्धन बोर्ड मध्यप्रदेश और कैदियों की मदद से एक आधुनिक गौशाला तैयार की जा रही है. जिसमें 30 गायें रखी जाएंगी.
बता दें इस आधुनिक गौशाला का निर्माण बजट 5 लाख रुपये है. जो लगभग बनकर तैयार ही हो गई है. जिसमें 30 गायों को रखा जाएगा. पुरानी गौशाला जर्जर हो गई थी. जिसके चलते आधुनिक गौशाला का निर्माण कराया गया है. पुरानी गौशाला में भी 65 गायें थी.
जेल अधीक्षक अनिल सिंह परिहार ने बताया कि गौशाला में गायों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है. जिसमें पंखे, लाइट, पानी की व्यवस्था सब कुछ है. जेल अधीक्षक ने एक रोचक बात बताई कि गौशाला में संगीत की व्यवस्था भी की जा रही है. ऐसा कहा जाता है कि गायें संगीत सुनकर ज्यादा दूध देतीं हैं.