मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

GATE Exam : रामकली ने गेट का एग्जाम पास कर बता दिया कि लगन के साथ मेहनत की जाए तो गरीबी आड़े नहीं आती - रामकली ने गेट एग्जाम किया पास

रीवा जिले के मनगवां तहसील क्षेत्र के तहत आने वाले लौर गांव की रहने वाली बेटी रामकली कुशवाहा ने गेट की परीक्षा (GATE Exam) में सफलता अर्जित करते हुए रीवा का मान बढ़ाया है. इसके बाद उसके उत्साहवर्धन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल संवाद किया. (Studying in poverty and passesd GATE)

Ramkali passed GATE exam
रीवा की बेटी ने गेट एग्जाम निकाला

By

Published : Mar 24, 2022, 3:52 PM IST

रीवा। रीवा की बेटी से संवाद कर सीएम शिवराज ने कहा है कि उसकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं आने देंगे. रामकली मुख्यमंत्री से बात करके बहुत प्रसन्न हुई. गौरतलब है कि सीएम शिवराज प्रदेश की बेटियों को पढ़ाई में अव्वल आने पर सम्मानित करते हैं. साथ ही उनके माता-पिता को साहस दिलाते हैं कि बेटी को आगे बढ़ाएं. अगर कोई कमी आती है तो सरकार आपकी मदद को तैयार है.

एमटेक करना चाहती हैं रामकली :रामकली के पिता मजदूरी करते हैं तथा खपरैल घर में रहकर उसका पालन-पोषण हुआ. बावजूद इसके रामकली ने यह साबित करके दिखाया कि हौसलों में उड़ान होती है. पिता की बेबसी व संघर्ष के बाद भी रामकली ने गेट की परीक्षा में सफलता अर्जित कर रीवा जिले का नाम रोशन किया है. रामकली ने मुख्यमंत्री से एमटेक की पढ़ाई करने की इच्छा भी जाहिर की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करते हुए रामकली ने पीएचडी की पढ़ाई पूर्ण कर शिक्षा के क्षेत्र में जाने की इच्छा व्यक्त की है.

गरीब घर की लड़कियों को दिया संदेश :रामकली ने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने गांव के विद्यालय से ही प्राप्त की है. इसके बाद वह हायर एजुकेशन के लिए मनगवां तथा बाद में रीवा पहुंची. जहां से उसके हौसलों को उड़ान मिली और उसने गेट की परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए ऑल इंडिया में 3290 रैंक हासिल की. रामकली ने ऐसी पृष्ठ भूमि से आई लड़कियों के लिए कहा है कि अगर लगन के साथ मेहनत की जाए तो सपना साकार होता है. रामकली को पढ़ाने वाले शिक्षक भी उसकी सफलता से उत्साहित हैं.

दो साल से बस स्टैंड के फुटपाथ को महिला ने बनाया घर! सड़क पर जिंदगी गुजारने की मजबूरी जान रो देंगे आप

GATE Exam क्या है? : GATE Exam एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जो भारत में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न इंजीनियरिंग और विज्ञान पोस्ट ग्रेजुएट विषयों की समझ की जांच करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है. GATE एग्जाम उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), भारत सरकार और राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB) द्वारा आयोजित की जाती है. गेट एग्जाम के स्कोर कार्ड की मान्यता वेलीडिटी 3 वर्ष की होती है. इसके आधार पर न केवल देश के टॉप कॉलेजों तथा यूनिवर्सिटीज के अंदर इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन मिल सकता है. (Studying in poverty and passesd GATE)


ABOUT THE AUTHOR

...view details