रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों से वसूली करने वाली दो नाबालिग लडकियों सहित उनके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. यह गिरोह मास्क के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे उगाही कर रहा था, अब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
देशभर में फैले कोरोनावायरस के संक्रमण से निजात पाने को लेकर जहां शासन और प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है. वहीं अब यह संक्रमण बदमाशों के लिए वरदान साबित होता दिखाई दे रहा है. अब इसी संक्रमण के चलते बदमाश अब नए नए तरीके अपना कर पब्लिक से जबरन पैसे एठने का काम कर रहे हैं और अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं.
इस संक्रमण का फायदा उठाता एक गिरोह रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में भी सक्रिय था जो मास्क नहीं लगाने वालों से पैसे वसूलता था, जिसकी शिकायत लोगों ने कई बार थाने में की तब पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी तो पता चला की एक बोलेरो वाहन मे दो लड़कियां पुलिस की वर्दी में बैठी है और उनके साथ वाहन का चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सिविल मे बैठा है और यह गिरोह बिना मास्क लगाए आने जाने वाले लोगों को रोककर उन्हें डरा धमका कर उनसे पैसे वसूल रहा है.