रीवा: ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के छात्र प्रशांत मिश्रा को दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - एमएसडब्ल्यू
रीवा के शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में एमएसडब्ल्यू के छात्र प्रशांत मिश्रा को उसके ही दोस्त ने पार्टी के दौरान मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के छात्र प्रशांत मिश्रा को दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट
रीवा। शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में एमएसडब्ल्यू के छात्र प्रशांत मिश्रा की हत्या कर दी गई थी, प्रशांत घर से पार्टी के लिए निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा तथा परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई, तब विश्वविद्यालय थाना पुलिस की टीम ने संदेश में दो आरोपी की गिरफ्तारी किया, जिसमें से एक आरोपी ने हत्या की वारदात को करना स्वीकार किया और पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.