मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मासूम बच्चे सहित चार लोगों ने जीती कोरोना से जंग, डॉक्टरों ने स्वागत में बरसाए फूल

रीवा में क्वारंटाइन सेंटर से 4 मरीज ठीक होकर अपने घर रवाना हो गए हैं, इस दौरान हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने सभी ठीक हुए मरीजों का फूलों से स्वागत किया.

Patients recovered from corona
कोरोना से ठीक हुए मरीज

By

Published : Jun 1, 2020, 12:43 PM IST

रीवा। रीवा के आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर से कोरोना वायरस संक्रमित 4 मरीजों ने जंग जीत ली है. जिसके बाद महाविद्यालय में मौजूद डॉक्टरों ने स्वस्थ हुए लोगों पर पुष्प वर्षा करते हुए तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया. एम्बुलेंस के माध्यम से ठीक हुए मरीजों को उनके घर तक जाने की व्यवस्था कराई गई.

शासकीय आयुर्वेद महाविद्याल के क्वारंटाइन सेंटर से कोरोना वायरस संक्रमण को मात देकर 4 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. जिनमें एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है. आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में मौजूद चिकित्सकों ने स्वस्थ हुए सभी लोगों का पुष्प वर्षा करते हुए ताली बजाकर कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनकी घर वापसी के दौरान स्वागत किया गया.

जिले में पिछले 2 महीने से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है, जिसके चलते अब जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 35 हो गई थी. इलाज के बाद ठीक हो रहे मरीजों की संख्या बढ़ी है. संजय गांधी अस्पताल से 9 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे थे. वहीं आज आयुर्वेद महाविद्यालय से 4 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद उनकी घर वापसी कराई गई हैं. जिसके बाद अब यह संख्या 22 पहुंच गई है.

कोरोना से जंग जीतने वाले एक युवक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें अपने घर वापस जाने के लिए करीब 12 घंटे तक ट्रक का सफर करना पड़ा था. रास्ते में ठीक से खाने पीने की व्यवस्था नहीं हो पाई और घर पहुंचने के बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद वे स्वास्थ्य परीक्षण कराने जिला अस्पताल गए. जांच के बाद वह कोरोना संक्रमित मिले. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रहने की सलाह दी और डॉक्टरों की देख रेख में 17 दिनों तक वे क्वारंटाइन सेंटर में रहे जिसके बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details