रीवा। सिविल लाइंस पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन किलों गांजे के साथ तीन आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही 15 पेटी नशीले पदार्थ के साथ दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढे.
रीवाः नशे का काला कारोबार करने के आरोप में दो गिरफ्तार, 15 पेटी मादक पदार्थ जब्त
रीवा में नशे का काला कारोबार करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 15 पेटी नशीला पदार्थ बरामद किया गया है.
शहर में आए दिन बढ़ते नशे के कारोबार पर लगाम कसने में जुटी रीवा पुलिस को नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. इसमें सिविल लांइस पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर चार नशें के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पीके स्कूल के पीछे से दो आरोपियों को 2 किलो 9 सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि आरोपी गांजे को बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने पुराने बस स्टैण्ड के पास चार पाहिया वाहन में ले जाए जा रहे 15 पेटी नशीले पदार्थ के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए नशीले पदार्थ की बाजार में एक लाख रुपये कीमत बताई है.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक पेशेवर अपराधी हैं, जिसमें से एक के खिलाफ हत्या का भी केस दर्ज है. वहीं एक युवक पुराने मामले में सजा काट कर जेल से वापस लौटा है. पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.