रीवा। रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से एक मोटर साइकिल, 32 बोर की एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस के साथ 19 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस ने किया सराफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - Rewa news
रीवा में सराफा व्यापारी से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
लूट के चार आरोपी गिरफ्तार
मामला 5 फरवरी का है, जब सराफा व्यापारी नरेंद्र सोनी अपनी दुकान बंद करने के बाद जेवरात से भरा बैग लेकर घर जा रहे थे. इसी दौरान रायपुर कर्चुलियान के पास घात लगाकर छिपे अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. व्यापारी के विरोध करने पर एक आरोपी ने उन्हें गोली मार दी, जिससे नरेंद्र सोनी घायल हो गए. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश जेवरात से भरा थैला लेकर मौके से फरार हो गए.
Last Updated : Mar 10, 2020, 9:02 AM IST