रीवा। 2 दिन पहले दिनदहाड़े युवक को चाकू से गोदकर हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. 4 आरोपियों ने मामूली विवाद में आतिक अंसारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी.
मामूली विवाद के बाद युवक की हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा
रीवा पुलिस ने 2 दिन पहले दिनदहाड़े युवक को चाकू से गोदकर हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
रीवा
एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि 30 मई को चार बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े आतिक अंसारी नाम के युवक की चाकू से हत्या कर दी थी. उस हत्याकांड में कुल चार लोगों के नाम सामने आए थे. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या के आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर तलाश की जा रही थी. सभी आरोपियों कोर्ट में पेश किया गया है.