रीवा। पिछले कई दिनों से पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में निकाली जा रही जन अस्मिता यात्रा के दूसरे चरण का समापन कलेक्ट्रेट कार्यलय में किया गया.इस मौके पर पूर्व विधायक ने इस यात्रा की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी .
पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने रीवा कलेक्टर पर लगाया गंभीर आरोप - विंध्य प्रदेश की मांग
पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में निकाली जा रही जन अस्मिता यात्रा के दूसरे चरण का समापन किया गया. जिसमें पूर्व विधायक ने विंध्य प्रदेश की मांग को दोहराया. साथ ही कलेक्टर पर गंभीर आरोप भी लगाए.
पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य बेरोजगार और किसानों की समस्या का निराकरण करना था.लक्ष्मण सिंह ने क्षेत्र की पुरानी मांग को दोहराते हुए कहा कि विंध्य को अलग प्रदेश बनाना चाहिए .जन अस्मिता यात्रा में लोगों से विंध्य प्रदेश बनाए जाने को लेकर सलाह भी ली गई थी. पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने रीवा कलेक्टर सतेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सीएम कमलनाथ के कहने पर पैसों की उगाही कर रहे हैं और इसीलिए उनकी नियुक्ति रीवा में की गई है.