रीवा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके 22 समर्थकों के साथ सत्ता संतुलन साधने में मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी का सामाजिक और भौगोलिक गणित बिगड़ गया, 2018 के विधानसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र से बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली थी. लेकिन यहां के विधायकों को मंत्रिमंडल में पर्याप्त जगह न मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने उपेक्षा का आरोप लगाया है. मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे लक्ष्मण तिवारी ने कल हुए मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर विरोध जताया और कहा की जिस तरह से विंध्य के साथ किया गया है, शिवराज सरकार 15 अगस्त का झंडा नहीं फहरा पाएगी.
लक्ष्मण तिवारी ने कहा की रीवा से भाजपा के आठ विधायक होने के बाद किसी भी एक विधायक को मंत्रिमंडल का सदस्य नहीं बनाया गया. मध्य प्रदेश की सरकार ने रीवा की जनता के साथ छल किया है व जिले की आठों सीट देने के बाद भी रीवा को ठगा गया है. पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कहा की शिवराज सरकार 15 अगस्त को झंडा नही फहरा पाएगी.उन्होंने कहा कि रीवा जिले की आठों सीट भाजपा को मिली और यहां के जो विधायक 3 से 4 बार विधायक बन रहे हैं उनकी अनदेखी कर उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई जबकी 14 ऐसे विधायकों को मन्त्री बनाया गया जो निर्वाचित नहीं हैं.