मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के ओएसडी के ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई पर बोले पूर्व मंत्री, कहा-तबादला उद्योग से प्राप्त हुआ है पैसा - Rajendra Shukla

प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और उनके करीबियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में तबादला उद्योग के माध्यम से यह पैसा प्राप्त हुआ है.

राजेंद्र शुक्ला, पूर्व मंत्री, मध्यप्रदेश

By

Published : Apr 8, 2019, 2:24 AM IST

रीवा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और उनके करीबियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में तबादला उद्योग के माध्यम से यह पैसा प्राप्त हुआ है. उन्होंने पिछले तीन महीने से प्रदेश में हो रहे प्रशासनिक फेरबदल को लेकर सरकार पर यह तंज कसा है.

आयोजन की तस्वीर


राजेंद्र शुक्ला का कहना है की आचार संहिता लगी है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार प्रभावशाली नहीं है. जिस तरह 3 माह से तबादला उद्योग मध्य प्रदेश में चलाया जा रहा है, उसी के माध्यम से यह पैसा प्राप्त हुआ है. आयकर विभाग सभी पर रूटीन नजर रखती है, तभी कार्रवाई करता है. उसी के अंतर्गत यह छापा मारा गया जिस तरह से 9 करोड़ की नकदी प्राप्त हुई है.


इस छापामार कार्रवाई से बरामद हुई नकदी से यह साबित होता है कि तबादला उद्योग के माध्यम से खूब पैसा प्राप्त हुआ है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और उनके करीबियों पर आयकर विभाग ने छापा मार कार्रवाई की है.


बाइट- राजेन्द्र शुक्ला, पूर्व मंत्री व विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details