मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के पूर्व सांसद सुंदर लाल तिवारी का निधन, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में थे भर्ती - former speaker

कांग्रेस के पूर्व सासंद और पूर्व विधायक सुंदर लाल तिवारी का निधन हो गया है. उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, इसी बीच उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया था, जहां सोमवार सुबह डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि कर दी.

दिवंगत, सुंदर लाल तिवारी, पूर्व सासंद

By

Published : Mar 11, 2019, 1:01 PM IST

रीवा। कांग्रेस के पूर्व सासंद और पूर्व विधायक सुंदर लाल तिवारी का निधन हो गया है. उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

वीडियो

वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, इसी बीच उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया था, जहां सोमवार सुबह डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि कर दी. उनके निधन की खबर लगते ही विंध्य में शोक की लहर दौड़ गयी है, जबकि परिवार भी गमगीन हो चुका है. उनके निधन से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा झटका लगा है.

सुंदरलाल तिवारी मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रहे दिवंगत श्रीनिवास तिवारी के बेटे हैं, वह रीवा संसदीय सीट से सांसद भी रहे चुके हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में रीवा जिले की गुढ़ सीट से मैदान में थे, हालांकि वह चुनाव हार गये थे. इससे पहले 2009 में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद साल 2013 में एक बार फिर वह मैदान में उतरे और जीत हासिल की

ABOUT THE AUTHOR

...view details