मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झारखंड के पूर्व CM बाबूलाल मरांडी पहुंचे रीवा, बोले कार्रवाई से डरा सारा विपक्ष, सब हो रहे एकजुट - झारखंड पूर्व सीएम एमपी दौरे पर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी मंगलवार को मध्यप्रदेश के रीवा पहुंचे. जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

Former CM of Jharkhand reached Rewa
झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी पहुंचे रीवा

By

Published : Jun 6, 2023, 8:16 PM IST

झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी पहुंचे रीवा

रीवा। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी आज एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. पूर्व सीएम मरांडी द्वारा स्थानीय राजनिवास में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. जहां मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद जनार्दन मिश्रा सहित विधायक राजेन्द्र शुक्ला भी उपस्थित रहे. इस दौरान पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने विपक्ष की पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की कार्रवाईयों से सारा ओपिजिशन डरा हुआ है. सारे चोर डरे हुए हैं.

रीवा पहुंचे झारखंड के सीएम बाबूलाल मरांडी:एक दिवसीय प्रवास पर आज रीवा पहुंचे झारखांड़ के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी व राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी रीवा पहुंचे. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने बताया की पीएम मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने 30 मई से 30 जून तक के लिए विशेष जनसंपर्क आभियान शुरू किया है. इस आभियान में लोकसभा के एक हजार से अधिक विशिष्ट परिवारों से संपर्क करने के अलावा सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता संपर्क करेंगे. इसके साथ ही लोकसभा के सभी 2013 बूथों पर अलग-अलग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

पेश किए जा रहे कामकाज के रिपोर्टर कार्ड: पूर्व सीएम मरांडी ने कहा की देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा सुरक्षा सुशासन और गरीब के कल्याण के कार्य को सरकार ने किए हैं. पहले की सरकार तो कभी कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं करती थी, लेकिन अब सब को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जब से सरकार बनी है, तब से प्रत्येक साल एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाता है. बीजेपी सिर्फ सत्ता के लिए राजनीति नहीं करती और हम सत्ता को सुख का साधन नहीं बनाते, सत्ता को हम केवल सेवा का एक माध्यम बनाते हैं.

वर्षों से है बेरोजगारी की समस्या:बढ़ती बेरोजगारी को लेकर पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा की बेरोजगारी की समस्या आज से नहीं है. यह समस्या वर्षों से थी और वर्षों तक रहेगी. दुनिया का कोई भी ऐसा देश नहीं है, जहां बेरोजगारी की समस्या समाप्त हुई है. मोबाइल के मेनुफेचरिंग में दूसरा स्थान भारत का है.

कार्रवाई से डरा है सारा विपक्ष:भ्रष्टाचार को लेकर के पूर्व सीएम मरांडी ने कहा की यह एक दम से खत्म होगा, यह किसने कहा, लेकिन आज नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में एक लाख करोड़ से अधिक रुपए ईडी वालों ने जब्त किया. पहले तो कार्रवाई ही नहीं होती थी. आज कल जितनी अपोजिशन पार्टी है, जितने चोर हैं, सब डरे हुए हैं, सब एक जुट हो रहे हैं.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

पूर्व सीएम ने गिनाई मोदी सरकार की 9 सालों की उपलब्धियां: मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि देश में वर्ल्ड क्लास ट्रेन वंदे भारत की शुरुआत की गई. 2014 के पहले मेट्रो ट्रेन भी मात्र पांच शहरों तक ही सीमित थी, लेकिन अब इन ट्रेनों की संख्या और 15 शहरों में बढ़ा दी गई है. अगर हेल्थ सेक्टर की अगर बात की जाए तो जब देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी थे, उसके पहले देश में सिर्फ एक एम्स हॉस्पिटल ही था. 2004 के बाद 6 नए एम्स हॉस्पिटल बने, लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इन 9 वर्षों में 15 नए एम्स हॉस्पिटल खोले गए.

कांग्रेस पर साधा निशाना: पूर्व सीएम ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि देश के हर एक जिले में मेडिकल कॉलेज हो. 2014 तक देश में जहां 641 मेडीकल कॉलेज थे, लेकिन 9 वर्षों में 700 नए मेडीकल कॉलेज बनाए गए. ग्यारह करोड़ से भी अधिक गरीबों के घर में शौचालय निर्माण करवाए गए. ये सभी कार्य अपने आप में छोटे मोटे कार्य नहीं है. एक जमाने में कोई गरीब सपने में भी नहीं सोच सकता था कि उसके घर में गैस सिलेंडर होगा. कांग्रेस के राज में तो अच्छे भले घरों में भी गैस सिलेंडर नही मिलता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details