रीवा।संत रविदास जयंती के मौके पर आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रीवा दौरे पर रहेंगे. कांग्रेस संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा तीन नए कृषि कानून के विरोध में आज कांग्रेस किसान महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. कमलनाथ सहित कई वरिष्ठ नेता इसमें शामिल होंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और मध्य प्रदेश के सह प्रभारी भी मौजूद रहेंगे.
किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस किसान महासम्मेलन
रीवा में नए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और किसान आंदोलन के समर्थन में मध्य प्रदेश कांग्रेस किसान महासम्मेलन का आयोजन कर रही है. रीवा के NCC मैदान में महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले भी किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश में कांग्रेस ट्रैक्टर रैली, चक्काजाम और खाट पंचायत जैसे कई आयोजन कर नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कर चुकी है.
कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का आज प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, हॉर्न से होगा शंखनाद