रीवा। बीजेपी के किसान आक्रोश आंदोलन में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा के सेमरिया विधानसभा स्थित पटना गांव पहुंचे. यहां उन्होंने बीते दिनों कर्ज के दबाव में आकर आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों से मुलाकात की और दुःख की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया.
आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों से मिले शिवराज, सरकार से मुआवजा दिलाने की कही बात - रीवा न्यूज
रीवा में किसान आक्रोश आंदोलन में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. यहां उन्होंने आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों से मुलाकात की.
बता दें कि किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए प्रदेश में बीजेपी आंदोलन कर रही है. इसमें खराब हुई फसलों का मुआवजा, कर्जमाफी जैसे मुद्दे शामिल हैं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों से मुलाकात की है.
बता दें कि कुछ दिन पहले बन्सपति साहू नाम के किसान ने आत्महत्या कर ली थी. मध्यांचल ग्रामीण बैंक से किसान के नाम ढाई लाख रुपए का नोटिस भेजा गया था, जिसके दबाव में आकर किसान ने आत्महत्या कर ली थी. बाद में सिमरिया विधायक ने परिजनों को सरकार से सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की थी. आज शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.