रीवा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पोते और कांग्रेस नेता विवेक तिवारी बाबला का शनिवार को उपचार के दौरान दिल्ली में निधन हो गया है. विवेक कई दिनों से बीमार थे और उनके निधन की खबर से रीवा समेत विंध्य क्षेत्र में शोक की लहर है.
कांग्रेस नेता को थी यह बीमारी
कांग्रेस नेता विवेक तिवारी के परिजनों ने बताया है कि उनके किडनी और फेफड़ों में समस्या थी, जिसके बाद उन्हें प्रयागराज से एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली ले जाया गया था और मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. विवेक के निधन पर रीवा के कांग्रेस नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में विधायक पति को नहीं मिली राहत
2013 में लड़े थे विधानसभा चुनाव
कांग्रेस नेता विवेक तिवारी 2013 में जिले के सिरमौर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. वह यूथ कांग्रेस समेत मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई पदों पर भी रहे. साथ ही विवेक अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद के सदस्य भी रहे थे. प्रदेश कांग्रेस में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले विवेक के निधन के बाद कांग्रेस को खासा नुकसान हुआ है.