मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चट्टानों में फंसा अजगर, वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने तीन घंटे में बचाया - python trapped among rocks

रीवा में झिरिया कुंड के पास स्थित चट्टानों में फंसे अजगर को वन विभाग की टीम ने तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचा लिया है.

forest-department-rescue-team-saves-python-stuck-in-rocks-in-three-hours-in-rewa
चट्टानों के बीच फंसा अजगर

By

Published : Jan 10, 2020, 7:54 PM IST

रीवा। कई बार खुद को सुरक्षित करने में भी जान मुश्किलों में फंस जाती है. ऐसा ही हुआ रीवा में हुआ जहां एक अजगर चट्टानों के बीच फंस गया. अजगर का आकार बड़ा होने की वजह से ना तो वह निकल पा रहा था और ना ही अंदर जा पा रहा था. ऐसे में अजगर की जान बचाने के लिए तीन घंटे तक वन विभाग ने रेस्क्यू किया और उसे बचा लिया.

चट्टानों के बीच फंसा अजगर
झिरिया कुंड के पास स्थित पत्थरों की कंदरा में रेयर प्रजाति का अजगर कहीं से आकर फंस गया. अजगर इन चट्टानों से बाहर निकल नहीं पा रहा था जिससे वो घायल था. जैसे ही इसकी खबर वन विभाग को लगी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और अजगर को बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू हुआ. तीन घंटे की मेहनत के बाद अजगर को बचाकर वन विभाग अब इसे गोविंदगढ़ के जंगल में छोड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details