मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा:समाजसेवियों ने बढ़ाए हाथ, गरीबों को बांट रहे खाने के पैकेट - madhya pradesh news

रीवा में लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर समाजसेवियों ने अपने हाथ आगे बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. जिले में कई समाजसेवी संस्थाएं एक टीम बनाकर सेंट्रल किचन में रोजाना हजारों लोगों के लिए खाने के पैकेट तैयार कर रहीं हैं, जिन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है.

food packets are distributed
समाजसेवियों ने बढ़ाए हाथ

By

Published : Apr 19, 2021, 5:21 PM IST

रीवा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में कोरोना कर्फ्यू के हालात हैं. ऐसे में रोज कमाकर कर खाने वालों के लिए अपना जीवन बसर करना और दो वक्त के खाने का संकट भी खड़ा हो गया है. ऐसे में भीषण महामारी के दौरान एक बार फिर जिले के समाजसेवियों ने अपने हाथ आगे बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. जिसको लेकर कई समाजसेवी संस्थाएं एक टीम बनाकर सेंट्रल किचन में रोजाना हजारों खाने के पैकेट तैयार कर रहीं हैं जिन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है.

समाजसेवियों ने बढ़ाए हाथ
  • जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का काम हुआ शुरू

देश सहित प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहे हैं इसके आंकड़े भी काफी चिंताजनक हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है. वहीं समाजसेवी संस्थाओं ने भी जरूरतमंदों के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. संस्थाओं से जुड़ी एक टीम शहर में कई जगह लोगों को खाने के पैकेट बांट रही है.

समाजसेवियों ने बढ़ाए हाथ

जरूरतमंदों की मदद कर सीएम ने मनाया नया साल

  • कई समाजसेवी संस्थानों ने बढ़ाए अपने हाथ

समाजसेवी संस्थाएं हैं कोरोना कर्फ्यू के पहले ही दिन से रोजाना करीब 5 सौ जरूरतमंद परिवारों को भोजन के पैकेट बांट रही हैं. इसमें रिक्शा चालक, दूसरे शहर से आने वाले यात्रियों को मदद पहुंचाई जा रही है. ताकि कोई गरीब परिवार भूखा न सोए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details