रीवा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में कोरोना कर्फ्यू के हालात हैं. ऐसे में रोज कमाकर कर खाने वालों के लिए अपना जीवन बसर करना और दो वक्त के खाने का संकट भी खड़ा हो गया है. ऐसे में भीषण महामारी के दौरान एक बार फिर जिले के समाजसेवियों ने अपने हाथ आगे बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. जिसको लेकर कई समाजसेवी संस्थाएं एक टीम बनाकर सेंट्रल किचन में रोजाना हजारों खाने के पैकेट तैयार कर रहीं हैं जिन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है.
- जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का काम हुआ शुरू
देश सहित प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहे हैं इसके आंकड़े भी काफी चिंताजनक हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है. वहीं समाजसेवी संस्थाओं ने भी जरूरतमंदों के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. संस्थाओं से जुड़ी एक टीम शहर में कई जगह लोगों को खाने के पैकेट बांट रही है.