रीवा।देशभर में आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर रीवा जिले में लोगों ने शनिवार सुबह नमाज अदा करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. कोरोना संक्रमण के चलते ईदगाह में काजी सहित सिर्फ 5 लोगों ने ही नमाज अदा की. नमाज अदा कर पूरी दुनिया में कोरोना से मुक्ति की दुआ मांगी गई. जहां कभी ईदगाह में पैर रखने की जगह नहीं रहती थी वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है.
सोशल डिस्टेंसिग के साथ मनी बकरीद, ईदगाह में पांच लोगों ने एक साथ पढ़ी नमाज - नमाज अदा
रीवा जिले में बकरीद के मौके पर ईदगाह में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए नमाज अदा की गई, ईदगाह में काजी सहित सिर्फ 5 लोगों ने ही नमाज अदा की और देश की शांति की दुआ मांगी.
शहर काजी ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही नमाज अदा की गई. इस महामारी में हम देश के साथ है और आज दुआ मांगी है की जल्द से जल्द हमारे मुल्क व दुनिया से ये महामारी समाप्त हो और देश में शांति बनी रहे.
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते बकरीद का त्योहार फीका दिखाई दिया. लॉकडाउन के कारण लोगों ने घरों में रहकर ही ईद मनाई. कोविड 19 के नियमों के अनुसार मस्जिदों मे केवल पांच लोगों को ही नमाज अदा करने की छूट दी गई है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी ने पांच दिन का पूर्ण लॉकडाउन लागू किया हुआ है.